With The Great Khali

With The Great Khali

द ग्रेट खली के नाम से मशहूर भारतीय मूल के डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर दिलीप सिंह राणा जी (The Great Khali) से भेंट हुई… श्री राणा को आज दुनिया जानती है लेकिन वह एक प्रेरणादायक हैं उन करोड़ों युवाओं के लिए जो मुश्किल परिस्थिति में भी संघर्षरत रहते हैं और बुलंदियों को छूने का हौंसला रखते हैं… ग़रीब परिवार में जन्मे दलीप के छह भाई-बहन थे और एक समय स्थिति यहां तक आई कि मज़दूरी करके घर में पैसा भी देना पड़ता था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और सकारात्मक कर्म और संघर्ष जारी रहा… अंततः आज दुनिया उन्हें द ग्रेट खली के रूप में जानती है…

Leave a Reply