शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन को हार्दिक श्रद्धांजलि ।

शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन को हार्दिक श्रद्धांजलि ।

lt-colonel-niranjan_650x400_81451813673देश के लिए जान लुटाने वाले इन जवानों को पूरा देश नमन कर रहा है…

पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के दौरान बम डिफ्यूज करते समय एनएसजी के सीनियर अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन शहीद हो गए । उनके अलावा एनएसजी के आठ जवान घायल भी हो गए। इस आतंकी हमले में भारत के अब तक सात जवान शहीद हो चुके हैं और 10 जवान घायल हुए हैं जबकि पांच आतंकियों को मारा जा चुका है। आतंकी हमले में कल तीन जवान घायल हो गए थे। जिन्होंने आज दम तोड़ दिया।

पठानकोट हमला, मानवता के दुश्मनों का मानवता पर हमला है….

Leave a Reply