प्रधानमंत्री जी का बीते 1 जनवरी को निष्पक्षता के साथ संबोधन के लिए हृदय से साधुवाद

प्रधानमंत्री जी का बीते 1 जनवरी को निष्पक्षता के साथ संबोधन के लिए हृदय से साधुवाद

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने बीते 1 जनवरी 2019 को जिस तरह देश के सामने खुलकर कई विषयों पर बातचीत की, उसके लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं… सबसे पहली बात जो मैं कहना चाहता हूं कि बीते वक्त में सर्जिकल स्ट्राइक पर जहां विपक्ष की ओर से लगातार झूठ फैलाया जा रहा था, वहीं माननीय प्रधानमंत्री जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के जिस आंखों देेखा हाल देशवासियोंं के सामने प्रस्तुत किया, उसने तमाम देशवासियों समेत सेना का मनोबल गर्व से ऊंचा कर दिया… पहली बार अब ऐसा होगा कि कोई भी सेना किसी मिशन में यह सोच कर निश्चिंत रहेगी कि मेरे पीछे देश का एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो पल-पल की खबर रख रहा है…
दूसरा विषय में राफेल मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए वक्तव्य पर उठाना चाहता हूं… मैं कहना चाहता हूं कि आप देश की प्रतिष्ठा के भी बारे में सोचिए… आप एक ऐसे विषय को उठा रहे हैं, जिससे पहले भी फ्रांस स्पष्टीकरण दे चुका है… आपके बार बार ऐसे कृत्य से देश की प्रतिष्ठा धुमिल हो सकती है… आप सरकार को घेरने के चक्कर में कई बार यह भूल जाते हैं कि देश हम सभी का है…
तीसरा विषय मध्य प्रदेश से चिंतित कर देने वाला है, जहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने वंदे मातरम के गायन पर रोक लगा दी है… मेरा तो यह कहना है क्या कर कांग्रेस को हर राष्ट्रगीत के शब्द नहीं आते या राष्ट्रगीत के गायन में शर्म आती है तो उसे जनता पर न थोपे…

Leave a Reply