‘सुचेतना’, फ्री मेडिकल कैंप, राजा बाज़ार स्थित पांडेय पैलेस, पटना

‘सुचेतना’, फ्री मेडिकल कैंप, राजा बाज़ार स्थित पांडेय पैलेस, पटना

कितना अच्छा लगता है न जब हम किसी के दुख-दर्द को अपना दुख बनाते हैं और उनके गमों को सुनते हैं, उसका समाधान करते हैं… एनजीओ ‘सुचेतना’ के बैनर तले पटना में राजा बाज़ार स्थित पांडेय पैलेस में रविवार को ‘फ्री मेडिकल कैंप’ का आयोजन हुआ… सैंकड़ों भाई-बहन, माताओं ने उस कैंप में आकर फ्री हेल्थ चेक-अप कराया और स्वस्थ रहने के समाधान को जाना। एक-एक ऐसी माताएं आईं जिनके पास बाहर इलाज के लिए पैसे ही नहीं थे… ‘सुचेतना’ ने उन्हें मौके पर मदद के साथ आगे भी हर पल मदद का वादा किया… उनकी दुआएं, उनके हौंसले, सुचेतना के प्रति उनके भावनात्मक शब्द… सच में नायाब अनुभव… पीएमसीएच के डॉ. शौकत का खास तौर पर शुक्रिया… चूंकि यह कार्यक्रम हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के अभियान ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ पर आधारित था, इसलिए हमने लोगों को ‘स्वच्छता अपनाएं, बीमारी को दूर भगाएं’ विषय पर विचार रखकर उन्हें स्वच्छ रहने के टिप्स भी दिए…

Leave a Reply